Follow Us:

भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान ने खोला करतारपुर कॉरिडोर, कोरोना के कारण था बंद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि उसके यहां कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलेने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। ख़बर है कि भारतीय तीर्थयात्रियों को सुबह से शाम तक गुरुद्वारे के दर्शन करने की अनुमति होगी।

भारत का कहना है कि पाकिस्तान में बरसात में बारिश के पानी की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति है और वहां पुल से लेकर बुनियादी ढांचो तक की हालत खराब है। ऐसे में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाने चाहिए। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कॉरिडोर के जरिए तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

पाकिस्तान के इस पग पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। भारत की तरफ से कॉरिडोर को फिर से खोलने का निर्णय कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लिया जाएगा और उसी के मुताबिक प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।