हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ ने सरकार से समान पद के लिए समान वेतन और एक समान आर एंड पी रूल लागू करने की मांग की है। संघ का आरोप है कि डीपीई की पोस्ट पर तैनात अध्यापकों को अलग अलग वेतन दिया जा रहा है। एक समान पोस्ट के लिए सभी को समान वेतन दिया जाना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ के अध्यक्ष मोहन नागटा ने बताया कि प्रदेश के स्कुलों में लगाए गए डीपीई के लिए सरकार ने कोई आर एंड पी रूल नहीं बनाये हैं। सरकार अधयापकों के लिए एक अन्य कर्मचारियों और अधयापकों की तरह आर एंड पी रूल बनाये। संघ ने हर स्कूल में डीपीई की पोस्ट अनिवार्य करने की मांग की है।
मोहन नागटा ने कहा कि डीपीई संघ के कुछ पदाधिकारी संगठन से बाहर जाकर काम कर रहे हैं जिन्हें कुछ समय दिया गया है। अगर वे तय समय से पहले संगठन से बातचीत नहीं करते हैं तो उनको संघ से निष्कासित कर दिया जाएगा।