शिमला में दृष्टिहीन संगठन ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया औऱ खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की मांग उठाई।
दृष्टिहीन संगठन के अध्यक्ष सोभ राम ने कहा कि केंद्र सरकार विकलांग जनों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है। केंद्र सरकार ने कोरोना काल मे राहत पैकेज भी दिया है जिसके तहत एक हजार प्रतिमाह अतिरिक्त देने की बात कही गयी है। लेकिन प्रदेश सरकार इसके प्रति उदासीन बनी हुई है। सरकार विकलांग बैकलॉग के तहत तीन सौ पदों को भरने में भी रुचि नही दिखा रही है।
सरकार बसों में विकलांग जनों के लिए आरक्षित सीटों को हटा रही है जो कि विकलांगो की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तो संगठन अनिश्चतकालीन धरना देगा।