Follow Us:

करुणामूलक संघ का शिमला में प्रदर्शन, एकमुश्त समस्त विभागों में दी जाए आश्रितों को नौकरी

पी.चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश करुणामूलक संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। करुणामूलक संघ ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से संघ अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली नौकरियों को भरने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है।संघ सरकार से विभिन्न विभागों में लंबित मामलों का एकमुश्त निपटारा करने की मांग कर रहा है।

करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 2014 से लेकर 19 तक करुणामूलक आश्रितों को सरकार केवल कागजों में उलझाने का काम कर रही है। कई विधायकों और मंत्रियों से मिलने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते संघ को मजबूरन आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नौकरी में आय की शर्त को हटाने, 5% की शर्त हटाने और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने की मांग कर रहा है। यदी मांगें पूरी ना हुई तो करुणामूलक संघ 8 अक्टूबर से मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं।