Follow Us:

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली रैली, मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी

पी. चंद |

किसान बिल को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने शाहपुर में किसान संवाद रैली निकाली औऱ केंद्र सरकार के खिलाप जमकर हल्ला बोला। विरोध जताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया। कांगड़ा जिला के तमाम नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने रैली का आगाज़ किया।

कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश के किसानों को बड़े पूंजीपतियों को बेचना चाहते हैं और किसानों को मिलने वाले हैं लाभों को सीधे तौर पर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। किसान देश की रीड है और केंद्र की मोदी सरकार इस रीड को ही तोड़ना चाहती है।

अटल टनल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजना थी जिसका बाद में मोदी सरकार ने सिर्फ नाम बदला है लेकिन जो बजट इस टनल के लिए जारी हुआ था वह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हो चुका था। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2010 में इस टनल की आधारशिला रखी थी और मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही इस चैनल का नाम बदलकर अटल टनल रखा।