न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हरोली ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री औऱ प्रधानमंत्री को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। 15 मई 2003 के बाद नियुक्त सभी सरकारी कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आते हैं जोकि नाममात्र की स्कीम है। इसमें पेंशन के नाम पर हजार या 15सौ रुपए तक पेंशन मिल रही है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की न्यू पेंशन स्कीम को हिमाचल सरकार के कर्मचारियों पर तो थोप दिया लेकिन उसके अंतर्गत मिलने वाले डेथ एंड डिसेबिलिटी पेंशन को अभी तक राज्य कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है।
केंद्र में यह लाभ 2009 से दिए जा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार बार-बार आश्वासनों के अतिरिक्त कुछ नहीं दे रही। ब्लॉक प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि ज्ञापन पूरे देश में एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री औऱ मुख्यमंत्री को इस अनुरोध से प्रेषित किए जा रहे हैं कि जल्दी ही इसके ऊपर कुछ निर्णय लिया जाए ताकि कर्मचारियों में पनप रहे आक्रोश को कम किया जा सके ।