Follow Us:

रामविलास पासवान को राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी सहित कई नेताओं ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में गुरुवार शाम को निधन हो गया। पासवान कई सप्ताह से दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में भर्ती थे और हाल ही में उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कइ नेता पहुंच रहे हैं। 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जहां पर सभी नेता पहुंच रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी दी अंतिम श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन, संसद भवन पर राष्ट्र ध्वज को आधा झुका दिया गया है।