धर्मशाला इलाके के पर्यटन क्षेत्रों में शामिल नड्डी में अब डिस्पेंसरी की मांग उठने लगी है। जैसे ही सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को खोल दिया वैसे ही नड्डी के लोगों ने हिमाचल सरकार का धन्यवाद करते हुए ये मांग की है। यहां के लोगों ने सरकार से मांग की है कि नड्डी में एक डिस्पेंसरी जल्द स्थापित करें ताकि स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लोगो को मिल सके। सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल आने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद से कुछ हद तक सकून मिला है लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधा न होना एक बड़ा अव्यवस्था भरा मालूम होता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल आने की अनुमति दे दी। इसके लिए वे सरकार का धन्यवाद करते हैं, लेकिन सरकार से मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नड्डी में डिस्पेंसरी उपलब्ध करवाएं। नड्डी से धर्मशाला अस्पताल की दूसरी करीब 15 किलोमीटर है और टांडा अस्पताल 55 किलोमीटर ऐसे में यहां के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यहां पार्किंग की समस्या बहुत रहती हैं। सरकार से मांग है कि सरकार पार्क औऱ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएं।