देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ पीवी कैले फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की स्पेशल ओपीडी में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। यह ओपीडी 12 अक्तूबर (सोमवार) सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जा रही है। डॉ. कैले पेशेंट स्पेसिफिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट करते हैं।
इस विधि द्वारा घुटनों का केवल वही हिस्सा बदला जाता है, जो खराब होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक में जहां छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी होती है, वहीं सारे घुटने को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती। वह अब तक दस हजार से अधिक घुटनों और कूल्हों की सर्जरी कर चुके हैं। डॉ कैले घुटने प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।