कोरोना के चलते लगभग 7 महीने तक बंद रहे हैरिटेज ट्रैक पर एक बार फ़िर ट्रैन दौड़ती नज़र आएगी। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक एक बार फिर 15 अक्तूबर से हिमालयन क्वीन के संचालन की अंबाला रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआरएम अंबाला ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। हालांकि ट्रैन चलने को लेकर रेलवे मुख्यालय से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है।
हिमाचल के बॉर्डर खुलने के बाद भारी संख्या में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। 15 अक्तूबर से रेलवे बोर्ड ने कालका-दिल्ली शताब्दी चलाने का फैसला लिया है। नई दिल्ली से ट्रेन सुबह 7 बजकर 40 मिनट से चलेगी, जिसका 11बजकर 45 मिनट तक कालका पहुंचने का समय है। कालका से शिमला के लिए दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से हिमालयन क्वीन चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 52455 शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। शिमला से कालका ट्रैन दूसरे दिन सुबह 10 बजकर 40 मिनट नसे चलेगी। यह ट्रेन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर कालका पहुंचेगी। कारोना की एसओपी और प्रोटोकॉल के तहत ट्रेन को रिजर्वेशन के साथ चलाया जाएगा। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने से 2 घंटे पहुंचना होगा। फ़िलहाल 15 अक्टूबर से शिमला कालका ट्रैन चलने की उम्मीद है। इसी बीच अंतरराज्यीय बसों को चलाने का निर्णय भी प्रदेश सरकार कर सकती है।