स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ब्रांड ने भारत में एक साथ 6 स्मार्ट टीवी को उतारा है। यह स्मार्ट टीवी तीन सीरीज और 6 स्क्रीन ऑप्शन ऑप्शन में आएंगी। itel ने अपनी प्रीमियम i सीरीज के तहत कुल 4 स्मार्ट टीवी को पेश किया है। इसमें Ultra HD TV के दो वेरिएंट शामिल हैं। इसमे से 55 इंच स्क्रीन साइज वाला itel I5514IE स्मार्ट टीवी 34 हजार 499 रुपये में आएगा। वहीं, 43 इंच वाले I4310IE स्मार्ट टीवी की कीमत 24 हजार 499 रुपये है।
जबकि 43 इंच फुल एचडी I4314IE स्मार्ट टीवी 21हजार999 रुपये और 32 इंच वाला एचडी रेडी I32101IE स्मार्ट टीवी 11 हजार 999 रुपये में आएगा। कंपनी की तरफ से मिड रेंज C सीरीज के तहत स्मार्ट टीवी के सिंगल वेरिएंट itel C3210IE HD इंटरनेट स्मार्ट टीवी को 9 हजार 499 रुपये में पेश किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 32 इंच स्क्रीन साइज में आएगी। वहीं itel ने अपनी सबसे अफोर्डेबल सीरीज A के तहत स्मार्ट टीवी के सिंगल वेरिएंट A3210IE साउंडबार LED TV को उतारा है। इसकी कीमत 8 हजार 999 रुपये है।
ऑफर की बात करे तो Itel की तरफ से itel स्मार्ट टीवी की खरीद पर पैनल दो साल की वारंटी दी जाती है। वही हार्डवेयर पर फ्री इंस्टालेशन के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक यह इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट ऑफरिंग है। कंपनी के मुताबिक itel के देशभर में 750 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। ऐसे में कंपनी की तरफ से यूजर्स के पास तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने में आसानी होगी।