पंजाब के लुधियाना में शनिवार शाम को बरमाणा से सीमेंट लेकर पहुंचा ट्रक बिजली की एचटी लाइन से लगने के कारण 44 वर्षीय चालक की हादसे में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल की डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कलोग डालघर तलेली का 44 वर्षीय ट्रक चालक सलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय दयाल राम शनिवार को बरमाणा फैक्ट्री से लुधियाना सीमेंट लेकर पहुंचा और जैसे ही वह ट्रक पार्क करने लगा तो ट्रक टूल में एचटी लाइन की केबल लगने से ट्रक में करंट आ गया। चालक को ट्रक में करंट लगने का पता चला और वह अपनी जान बचाने हेतु ट्रक से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह ट्रक के बाहर अगले टायर तक ही पहुंच सका और चंद सेकंड में उसकी मृत्यु हो गई।
हादसे में ट्रक चालक की एक टांग व बाजू भी बिजली से बुरी तरह झुलस गए थे। मौके पर अन्य ट्रक चालकों ने इसकी सूचना ट्रक मालिक और मृतक के परिवारजनों को दी जिसपर रविवार को मृतक परिवारजनों सहित, ट्रक मालिक लुधियाना से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत सोमवार को डैहर स्थित शमशानघाट में दाह संस्कार किया गया।
मृतक ट्रक चालक अपने पीछे एक बेटा, बेटी और पत्नी को छोड़ गया है। मृतक ट्रक चालक अति निर्धन परिवार से संबंध रखता है और ट्रक चलाकर अपने परिवार का खर्चा चलता था और अब उसकी मौत के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिवारजनों और रिश्तेदारों ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार की हरसम्भव आर्थिक सहायता करने की मांग की है।