जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज धर्मशाला के मिनी सचिवालय में कोविड-19 होम आइसोलेशन किट एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 बीमारी से जागरूक करने के लिए नेशनल हाईवे पर होर्डिंग लगाए जाएंगे और 31 अक्टूबर तक हर गांव में इस जागरूकता अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
डीसी ने कहा कि आने वाले समय में जिला कांगड़ा में लोगों की टेस्टिंग पर फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों और विभिन्न होटलों में काम कर रहे स्टाफ की टेस्टिंग का शेड्यूल बनाया जा चुका है। उन्होंने कांगड़ा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के लक्षण आने पर लोग घबराए नहीं लक्षणों के आते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें ताकि समय रहते मरीजों का सही इलाज किया जा सके।