बिहार में आए सियासी भूचाल के बाद गुजरात कांग्रेस में भी रह-रहकर हल्के झटके लग रहे हैं। गुरुवार से अब तक कुल 6 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस विधायकों के पार्टी का साथ छोड़ने का असर बाखूबी संसद में देखने को मिला। राज्यसभा में इस मसले पर जमकर हंगामा भी हुआ। विपक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि वह उनके विधायकों को डरा-धमका कर इस्तीफा दिलवा रही है।
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के लिए यह सारी गतिवधियां घातक बन चुकी हैं। इन गतिविधियों ने बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत की मुहिम को तगड़ा बल दिया है। 8 अगस्त को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होने हैं। उससे पहले कांग्रेस के विधायकों का पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लेना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों की फेहरिस्त अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि, अभी कई ऐसे और विधायक हैं जो पशोपेश में है और जल्द ही