सेंट्रल यूनवर्सिटी पर छात्र संघ लगातार सरकार और मंत्रियों से सवाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिमला में एक बार ABVP ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाया और इसे प्रदेश की राजनीति की भेंट चढ़ना करार दिया। साथ ही छात्र संघ ने छात्र चुनाव को बहाल न करना बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी बताय और इसको लेकर सरकार को घेरकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में अभी तक जिस भी राजनीतिक पार्टी की सरकार बनी है, वे आज एक ईंट तक नहीं लग पाई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय राजीनीति की भेंट चढ़ गया है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्टाचार में सलिप्त है लेकिन सरकार उनको हटा नहीं रही है , उन्हें शीघ्र हटाया जाना चाहिए।
राहुल राणा ने कहा कि बीजेपी ने छात्र चुनाव को बहाल करने की बात की थी लेकिन अब चुनावों की बहाल नहीं किया जा रहा है जो कि वादाखिलाफी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है और भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।