Follow Us:

नौकरी के लिए शिमला रोजगार कार्यालय में लगी भीड़, कोरोना ने छिनी लाखों नौकरियां

पी. चंद |

कोरोना संकटकाल में हिमाचल प्रदेश में बेरोज़गारों की संख्या दोगुना हो गयी है। इस मुख्य कारण प्रदेश के बाहरी राज्यों में नौकरी करने वाले लोगों की हिमाचल में वापसी तो हुई लेकिन साथ ही साथ उन्हें बाहरी राज्यों से नौकरी के लिए हाथ भी धोना पड़ा। लाखों की संख्या में लोग बेरोज़गार हुए हैं। हालांकि ये कोई एकूरेट आंकड़ा तो नहीं लेकिन शिमला रोजगार कार्यालय के बाहर लगी भीड़ इस बात की जरूर साक्षी है।

नौकरी की आस में सैंकड़ों की संख्या में युवा रोज़गार कार्यालय के बाहर लाइनों में खड़े रहे। ये युवा एक निजी कम्पनी में निकले 30 पदों में भर्ती होने के लिए इंटर्व्यू देने पहुंचे हैं। युवाओं ने बताया की कोरोना महामारी से पहले भी बेरोग़ज़ारी बहुत ज़्यादा थी और अब तो प्रतिस्पर्धा दोगुनी हो गयी है। क्योंकि कोरोना से पहले उनके पास जो रोज़गार था वो भी छिन्न गया ।अब फिर से रोज़गार की तलाश में निकले हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनको नौकरी मिल जायेगी।