शारदीय नवरात्रि का त्योहार आज 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस त्योहार को देश के हर हिस्से में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है। आज नवरात्रि का पहला दिन है और नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलीपुत्री स्वरूप की अराधना की जाती है। इस पर्व पर वन मंत्री राकेश पठानियां मां के दर्शन करने ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। उन्होनें मां ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेका औऱ पूजा अर्चना की हैं।