नवरात्रि के पहले शिमला में श्रद्धालुओं की तादाद कुछ ज्यादा नहीं रही। आयुक्त मंदिर औऱ उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि तारा देवी मंदिर में लगभग 1350, संकट मोचन मंदिर में लगभग 450, कालीबाड़ी मंदिर में 950, तथा हनुमान मंदिर जाखू में लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाजा।
उन्होनें बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना संक्रमण के मध्यनजर विशेष मानक संचालन प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखा गया। जिले के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पहले नवरात्र पर्व पर दर्शन किए।