Follow Us:

IGMC में 12 घंटे से खराब पड़ी लिफ्ट, मरीजों को स्ट्रेचर पर उठाकर सीढ़ियों से ले जाया जा रहा

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश का सबसे बड़ा आईजीएमसी अस्पताल अक्सर अपनी खस्ता हालत को लेकर सुर्खियों में रहता है। अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम पूरी तरह से चरमरा हुआ है।ताजा मामला अस्पताल के डी ब्लॉक की लिफ्ट का है जो पिछले 12 घंटे से खराब पड़ी है लेकिन अस्पताल प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तीमारदार अपने मरीजों को एक्सरे या कोई टेस्ट करवाने के लिए स्ट्रेचर पर उठाकर सीढ़ियों से ले जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं मरीज के साथ तीमारदार के लिए भी खतरे की बात है। क्योंकि अगर सीढ़ियों में कोई फिसल जाता है तो मरीज और तीमारदार दोनों की जान को खतरा हो सकता है। आलम यह है कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन लिफ्ट को ठीक नहीं करवा रहा है।आईजीएमसी अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के दो मंत्री भी सवाल खड़े कर चुके हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन प्रबंधन सुधारने के बजाय मरीजों को खतरे में डालने का काम कर रहा है।