बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खून पसीने की कमाई का परिणाम है कि आज पार्टी के कार्यालयों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने यह निर्णय उसमें वर्ष पूर्व दिया था कि जब पूरे भारतवर्ष में हर एक जिला स्तर पर भाजपा का कार्यालय होगा।
त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि बीजेपी ने अपने मुख्यालय की स्थापना 1990 में कर ली थी। उस समय कांग्रेस पार्टी का कार्यालय माल रोड के एक निजी व्यक्ति की संपत्ति में था और उस व्यक्ति को अपनी संपत्ति को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट से लेकर उच्च न्यायालय तक किए से लड़ना पड़ा और निर्णय आने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने आसानी से उच्च कार्यालय को खाली नहीं किया।
कांग्रेस पार्टी क्या जाने की एक कार्यालय की भूमिका क्या होती है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और कोविड-19 संकटकाल में भी उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया जब एक बड़ा बिल उन्होंने केंद्र कार्यालय को भेज दिया जिसमें उन्होंने दिखाया था कि कोविड-19 के समय उन्होंने क्या कार्य किए। भारतीय जनता पार्टी निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो एक-एक पैसा कार्यकर्ताओं से एकत्रित करती है।