Follow Us:

मंडी: नेरचौक में कोरोना से 3 मौत, दो मंडी और एक बिलासपुर से

बीरबल शर्मा |

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने 3 मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकाघाट के सदानी निवासी 89 वर्षीय रणजीत को 20 अक्टूबर को यहां भर्ती किया गया था। बुधवार सुबह 3 बजे उसकी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं 58 वर्षीय जगदीश चंद निवासी मंडी शहर टारना रोड की भी नेरचौक में कोरोना से मौत हो गई जिसे मंगलवार देर रात ही यहां जोनल अस्पताल मंडी से लाया गया और 10 मिनट में ही उसकी भी मौत हो गई।

इसके अलावा बिलासपुर के दियारा सदर निवासी एक 75 वर्षीय व्यक्ति मुश्ताक अहमद की दोपहर बाद कोरोना से मौत हो गई है जिन्हें 18 अक्तूबर को ही नेरचौक लाया गया था। यहां कोरोना से मंडी जिला में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि नेरचौक मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार को जिला में 34 मामले पॉजिटिव आए हैं। सी.एम.ओ. डा. देवेंद्र शर्मा ने मामले आने की की पुष्टि की है।