हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले कुछ कम होने लगे हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना के 59 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 137 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। शाम तक प्रदेश में कोरोना से दो मौतें हुई हैं जो कि एक कांगड़ा औऱ दूसरी कुल्लू में दर्ज हुई है। मृतकों का कुल आंकड़ा 276 हो चुका है।
प्रदेश में कुल मामले 19 हज़ार 680 हो चुके हैं जिनमें 2 हजार 556 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 16 हजार 820 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं, गुरुवार शाम तक जो 59 नए मामले आए हैं उनमें चंबा में 13, कांगड़ा में 1, कुल्लू में 4, लाहौल स्पीति में 8, मंडी में 25, सिरमौर औऱ सोलन में भी 4-4 हैं।