Follow Us:

शिमला में एक साथ आए 44 नए मामले, अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों ने जाती कोरोना से जंग

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले कुछ कम होने लगे हैं। वीरवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 223 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 231 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। शाम तक प्रदेश में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं जो कि एक कांगड़ा, चंबा औऱ कुल्लू इसके अलावा शिमला में 2 में दर्ज हुई है। मृतकों का कुल आंकड़ा 276 हो चुका है।

प्रदेश में कुल मामले 19 हज़ार 844 हो चुके हैं जिनमें 2 हजार 623 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 16 हजार 914 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं, गुरुवार रात तक जो 223 नए मामले आए हैं उनमें बिलासपुर 18, चंबा में 13, कांगड़ा में 18, किन्नौर में 1, कुल्लू में 38, लाहौल स्पीति में 8, मंडी में 38, शिमला में 44 सिरमौर में 13, सोलन में 16 और ऊना में 8 मामले दर्ज़ किए गए हैं।

देखें हर जिले की रिपोर्ट