आलू प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज के भाव से आंसू बहने लगे है। हरी सब्जियों के बढ़े दाम के कारण थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं। टमाटर जिस तरह लाल होता जा रहा है, भाव भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। शिमला की सब्जी मंडी में आज आलू 50 रुपये प्याज 70 रुपये बिक रहा है जो अभी और महंगा हो सकता है।
सब्जी मंडी के प्रधान ने बताया कि प्याज 70 रुपये किलो हो गया है जो आने वाले समय मे औऱ भी बढ़ सकता है।उन्होने बताया कि अभी प्याज स्टोर से आ रहा है और नई फसल आने तक प्याज के रेट ओर भी बढ़ सकते है। आलू भी 50 रुपये बिक रहा है जो कि काफी अधिक है। आने वाले दिनों में हरी सब्जियों के दाम तो कम हो सकते है लेकिन प्याज अभी और आंसू निकालेगा।
वहीं, आलू प्याज के बढ़े दामों ने गृहणियों के बजट को हिला दिया है। उनका कहना है कि आलू और प्याज हर सब्जी में पड़ती है प्याज के 70 रुपये होने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। जो आलू 20 रुपये किलो था वो आज 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जिससे उन्हें घर चलाने में मुश्किल हो रही है। गृहणियों ने सरकार से मांग की है कि बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाकर गरीब जनता को राहत देनी चाहिए।