Follow Us:

मां चामुंडा मंदिर में नवरात्र अष्टमी पर दुर्गा पूजा की धूम

मृत्युंजय पुरी |

नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में इनकी पूजा की जाती है। भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में मां के सुंदर पंडाल निर्मित किए जाते हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करते हैं। श्रद्धालु अपने परिवार की सुख शांति और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। आज अष्टमी और नवमी के उपलक्ष्य में मां के दरबार मे कंजक पूजन का आयोजन किया गया इस दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दरबार मे शीश निबाने पहुंचे।

पालमपुर निवासी श्रद्धालु का कहना है कि वे आज मां के दरबार मे कंजक पूजन के लिए आये है। सोशल डिस्टनसिंग का यह पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चंबा से आए श्रद्धालु का कहना है कि वे आज अष्टमी और नवमी के उपलक्ष्य पर मां के दर्शन के लिए आए हैं।