चीन की सीमा पर बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद होने वाले हिमाचल के जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे दी गई है। मंगलवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके पार्थिव गांव किटपल पहुंचा, जहां सैकड़ों लोगों की नम आंखों ने जवान के शहीद होने दुख जाहिर किया।
जानकारी के मुताबिक, शहीद का जवान मुनीश कुमरा उम्र 20 वर्ष नादौन उपमंडल हमीरपुर जिला का रहने वाला था। मुनीष 16 पंजाब रेजिमेंट में तैनात था उसकी ड्यूटी चीन सीमा पर लगी थी। मुनीष के पिता हरनाम सिंह एक दिड़ाड़ीदार मजदूर हैं जबकि उनकी मां स्वर्णकांता आंगनबाड़ी केंद्र में बतौर सहायिका काम करती हैं।
रविवार को हुआ था निधन
हादसे के समय वो 15000 फीट की ऊंचाई पर पेट्रोलिंग पर था कि अचानक आए बर्फीले तूफान की चपेट में पेट्रोलिंग पार्टी फंस गई। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से मुनीष को हेलीकॉप्टर के जरिए चंडीगढ़ के कमांड अस्पताल लाया गया। जहां रविवार रात करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया। नादौन के एसडीएम अमित मेहरा ने मुनीष के शहीद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को उनका पार्थिव देह किटपल पहुंचा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।