हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही 1334 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 976 पुरुष कांस्टेबल और 267 महिला कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे। और सीधी भर्ती के माध्यम से 91 ड्राइवरों के पद भी शामिल हैं। मंगलवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इन खाली पदों को भरने की मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा फायर विभाग में भी अग्रमी फायरमैन के 32 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। वहीं, ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर्स के भी 11 पद भरे जाएंगे। यह पद कांगड़ा के संसारपुर टैरेस, किन्नौर के भावानगर और सांगला और कुल्लू के पतलीकुलह में नई खुली फायर पोस्ट पर भरे जाएंगे।
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने अधीनस्थ न्यायालयों में नियमित आधार पर 22 पदों को भऱने का फैसला लिया है। इसके साथ ही राज्य खाद्य आयोग में विभिन्न श्रेणियों के 9 पदों को भरने की भी मंजूरी दी है।