Follow Us:

Samsung का यह नया स्मार्टफोन मिल रहा कम कीमत में जानिए फीचर्स औऱ ऑफर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सैमसंग के प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने की चाहत है तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE भारत में 9 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। सैमसंग ने इस फोन पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर दिया है। यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है

नए ऑफर के तहत Samsung Galaxy S20 FE (रिव्यू) को 40 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के तहत फोन पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है और यदि आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो अतिरिक्त 4 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इस तरह इस फोन के 128 जीबी मॉडल को महज 40 हजार 999 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 44 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 17 नवंबर तक ही है

Samsung Galaxy S20 FE की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित One UI 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो कि सुपर एमोलेड है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन के 4जी वेरियंट में Exynos 990 प्रोसेसर है। बता दें कि ग्लोबल वेरियंट को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128/256 जीबी की स्टोरेज दी गई है

कैमरे की बात करें तो इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8  है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैमसंग के इस फोन में 5G के अलावा 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें AKG का स्पीकर है। फोन को वाटरप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है और इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 15W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में वायरलेस पावर शेयरिंग का भी फीचर है