लाहौल-स्पीति के उपायुक्त पंकज राय ने आज कोविड-19, स्वच्छता, कूड़ा प्रबन्धन, होम स्टे सहित सर्दियों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा और अटल टनल रोहतांग खुलने से लाहौल घाटी में पर्यटकों के आमद बढ़ने से फैल रहे गन्दगी के निष्पादन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 के रोकथाम और जिले को स्वच्छ बनाये रखने और कूड़े के निष्पादन को लेकर चर्चा की। लोगों से सुझाव भी मांगे।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वाहन किया कि अपने पंचायत में कोविड-19 के रोकथाम के लिये लोगों को मास्क को सही ढंग से लगाने और सामाजिक दूरी को सही ढंग से पालन करने का प्रेरित करे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि पर्यटकों की आमद गर्मियों में बढ़ जायेगी, ऐसे में पर्यटन स्थलों पर कूड़ादान व शौचालय की व्यवस्था की जाएगी ताकि, लाहौल की संस्कृति को संरक्षित और जिले को स्वच्छ बनाया जा सके। उपायुक्त ने प्रधानों से आह्वान किया कि ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिये प्रशासन का सहयोग करे ताकि जिले को स्वच्छ बनाया जा सके।
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि बैठक के दो कारण है पहला तो कोविड-19 के रोकथाम को और प्रभावी ढंग से कर सकते है और सरकार के दिशा निर्देश को कैसे प्रभावी ढंग से लागू करना है। दूसरा यह कि अटल टनल के खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ गयी और सड़क किनारे कूड़ा बढ़ गया है। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा कर एक टास्क फोर्स जिसमें पटवारी, पंचायत सचिव, फारेस्ट गार्ड का गठन किया जाएगा। ये अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही जहां कूड़ा अधिक जमा हुआ है। वहां स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। ठोस कचरा प्रबंधन पर योजना तैयार की जा रही है। जिसके लिये विशेषज्ञों को बुलाया जायेगा ताकि अगले वर्ष कूड़े को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने जनता तथा सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि, यदि कोई इस सम्बंध में अपने सुझाव देना चाहते हैं तो लिखित रूप में उपायुक्त कार्यालय में दे सकते हैं।