Follow Us:

शिमला: सब्जियों और प्याज के अधिक दाम वसूलने वालों पर होगी कार्यवाही, डीसी ने दिए आदेश

पी. चंद शिमला |

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि बाजार में सब्जियों विशेष रूप से प्याज के अधिक दाम वसूले जाने की शिकायते शिमला नगर और जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी तादाद में प्राप्त हुई है। उन्होंने इस संबंध में नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति को विभागीय निरीक्षकों के माध्यम से प्रतिदिन बाजारों में निरीक्षण, निगरानी एवं जांच किए जाने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभागीय निरीक्षक प्रतिदिन रिपोर्ट विभाग को दें और अधिक दाम वसूलने वालो के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने समस्त उपमण्डलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन निरीक्षण व जांच के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई विक्रेता अथवा व्यापारी सब्जी या प्याज का भण्डारण करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि आमजन को इस संबंध में कोई सूचना अथवा शिकायत दर्ज करनी है तो वह जिला खाद्य नियंत्रक कार्यालय दूरभाष नम्बर 0177-2657022 पर सूचित करें।