Follow Us:

नए कार्यालय की तलाश में नगर निगम शिमला, स्मार्ट सिटी का करोड़ों रुपया हो सकता है खर्च

पी. चंद |

नगर निगम शिमला लगातार लोगों के ऊपर करों का बोझ लाद रहा है। इस बीच नगर निगम की मासिक बैठक में नगर निगम के नए कार्यालय का मामला उठा। हालांकि नगर निगम शिमला के मेयर डिप्टी मेयर टाउन हॉल में बैठते हैं जबकि अन्य अधिकारी और कर्मचारी डीसी ऑफिस के कार्यालय में बैठते हैं। लेकिन अब नगर निगम एक छत के नीचे कार्यालय बनाने का राग अलाप कर स्मार्ट सिटी का पैसा पानी को तरह बहाने की फ़िराक में है।

नगर निगम शिमला लिफ्ट के पास पीपीई मोड पर बनी करोड़ों की पार्किंग में कार्यालय बनाने की होड़ में लग गया है। क्योंकि नगर निगम शिमला को स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन का करोड़ों रुपया दिख रहा है। वैसे भी नगर निगम शिमला ने स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई बड़ा काम शिमला में किया नहीं है। ऐसे में इस तरह से पैसे को लगाया जा रहा है। नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल ने भी कहा कि निगम का कार्यालय एक छत के नीचे होना चाहिए जिसके लिए दो या तीन जगह देखी है।