Follow Us:

छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में महिला नक्सली की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने एक महिला नक्सल का एनकाउंटर कर दिया। जिले के दुलेड इलाके में हुई इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। मौके से महिला नक्सली के शव के साथ थ्री नाट थ्री रायफल के साथ अन्य नक्सल समान बरामद किए गए हैं। इस करवाई को कोबरा, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। सुकमा के सघन जंगली इलाके में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।

एसपी के एल ध्रव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा अंतर्गत सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए 26 अक्टूबर को अरबराजमेट्टा, कोयामेट्टा, पातादुलेड़ एवं ताड़मेटला के जंगल-पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे। इस अभियान के दौरान सुबह लगभग 10 बजे दुलेड़ के बीच जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की तलाशी करने पर 1 महिला माओवादी का शव, 1 नग 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।