जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना पर लिया। गुरुवार को एक आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने ली है, जिसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर धमकी दी है। लश्कर ए तैयबा के ही संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने कुलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी हमले में बीजेपी के नेता फिदा हुसैन, उमर हजम, उमर राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आतंकी संगठन TRF ने इस आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा कि जिसमें धमकी दी गई कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे। बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के ही संगठन TRF को पिछले कुछ वक्त पहले ही तैयार किया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकियों को शामिल किया गया है। गौर हो कि पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेताओं या उनसे जुड़े लोगों पर आतंकी हमले बढ़े हैं। जून 2020 से अबतक ऐसे ही हमलों में आठ के करीब बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई है।