Follow Us:

मंडी: नेरचौक मेडीकल कॉलेज में कोरोना से 4 की मौत, 31 मामले पॉजिटिव

बीरबल शर्मा |

श्री लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के चलते मौत हो गई जबकि शुक्रवार को नए 31 मामले आए। 62 वर्षीय लाल सिंह कुल्लू के टापरी गांव से संबंधित थे।

इसके अलावा कुल्लू ढालपुर के लंका बेकर निवासी संजीव कुमार उम्र 35 वर्ष व लाहौल स्पीति के तिन्दी के समीप भरोर निवासी 85 वर्षीय शोभाराम की भी कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। तीनों संक्रमितों को कुल्लू और लाहौल से रेफर करके भेजा गया था लेकिन वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद इनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और सुबह ही तीनों ने प्राण त्याग दिए। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने 4 मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि देर शाम एक और मंडी के चच्योट के तांदी सरोआ निवासी 78 वर्षीय इंद्र सिंह भी मौत हो गई है जो कुछ दिन पूर्व संक्रमित हो गया था। सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को आए 31 मामलों में मंडी शहर के ही 20 मामले पाजिटिव निकले जिसमें एक प्राईवेट फाइनेंस बैंक के 14 लोग हैं। इसके अलावा जिला के सुंदरनगर, सरकाघाट व बल्ह से भी मामले आए हैं।