Follow Us:

GS बाली ने देश की पहली प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 36वीं पुण्यतिथि है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर हिमाचल के पूर्व मंत्री जीएस बाली ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कड़े और जनहित के फ़ैसलों के लिए जाने जानी वालीं थी। वह जन जन में लोकप्रिय रहीं और ग़रीब वंचित तबके के लिए उनकी नीतियां रहीं। उनके नेतृत्व में दुश्मन देशों को युद्ध के मैदान में कभी न भूल पाने का सबक़ दिया गया। जीएस बाली ने कहा कि हमारी प्रेरणास्त्रोत, अखंड भारत के लिए अपनी शहादत देने वालीं प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी जी को आज उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत राष्ट्र के इतिहास मे आपका योगदान युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। हिमाचल प्रदेश के लाखों भूमिहीन परिवारों को नौतोड़ भूमि आदरणीय इंदिरा जी के कार्यकाल मे दी गईं। हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा इंदिरा जी के कार्यकाल में मिला। आपके विशेष स्नेह के लिए हिमाचल प्रदेशवासी  इंदिरा जी के विशेष आभारी रहेंगे। बता दें कि पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में दोबारा वह इस पद पर पहुंची।