राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर राजभवन में आयोजित समारोह में उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल दृढ़ संकल्प, त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति थे।
वह महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने 562 राज्यों को एकजुट करके हमारे देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक किया। उन्होंने कहा कि जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के बावजूद, हमेशा मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।