Follow Us:

सिरमौर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने संगड़ाह में सुनी जनसमस्याएं 

पी. चंद |

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप द्वारा शनिवार को विश्राम गृह संगड़ाह में जन-समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेताओं और आम लोगों द्वारा उन्हें संगड़ाह में इंडोर स्टेडियम तथा बस अड्डे का निर्माण शुरू न होने, यहां ज्यूडिशियल कोर्ट खोले जाने और स्थानीय अस्पताल, महाविद्यालय और स्कूल में खाली पड़े पदों को लेकर मांग पत्र सौपे गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक पहलुओं और पंचायत चुनाव पर भी चर्चा की। 

इस दौरान प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, पूर्व विधायक रूप सिंह, विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर, जगत सिंह, प्रताप रावत व प्रताप ठाकुर आदि भाजपा नेता सांसद के साथ मौजूद रहे। चार दर्जन के करीब लोगों द्वारा सांसद को अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपे गए। 

इसके बाद सांसद सुरेश कश्यप द्वारा क्षेत्र के गांव सैंज में तीन लाख की लागत से बने महिला भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। गांव सैंज में उन्होंने वाल्मीकि जयंती पर आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता भी की। कश्यप ने समारोह में कला मंच सैंज के लिए तीन लाख की सांसद निधि जारी करने की घोषणा की।