Follow Us:

धर्मशाला: कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को कोरोना बारे किया जागरूक

|

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल के कलाकारों ने आज शनिवार को विशेष प्रचार अभियान के तहत कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण रोकने के लिये सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह, चड़ी व साथ लगते क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये। नाट्य दल ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को अवगत करवाया।  

कलाकारों ने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोएं, बार-बार अपने चेहरे को न छुएं और सैनिटाईजर का प्रयोग करें। ऐसी सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुये बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से इस महामारी से बचा जा सकता है।