जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव के 13 मामले आये सामने हैं। शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए सैंपल में पेंडिंग 39 सैंपल में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 27 नेगेटिव रहे हैं। ऊना उपमंडल के नारी डेरा बाबा रुद्रानंद से 58 वर्षीय पुरुष, भड़ोलियां खुर्द से 63 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित पाया गया है। ऊना नगर परिषद के वार्ड एक स्थित प्रेम नगर से 52 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
बंगाणा उपमंडल के छपरोह गांव से 42 वर्षीय पुरुष और सीएचसी थानाकलां से 46 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। गगरेट उपमंडल के संघनई गांव से 45 वर्षीय व्यक्ति, घनारी से 50 वर्षीय पुरुष, अम्बोटा 37 वर्षीय महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरोली उपमंडल से साऊवाल से 40 वर्षीय पुरुष, पंजावर से 50 वर्षीय पुरुष, दुलैहड़ से 30 वर्षीय युवक और ललड़ी से 22 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है
वहीं आज जिला में रैपिड एंटीजेन में 12 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उपमंडल ऊना के जखेड़ा गांव 56 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। आज कोविड जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए 163 सैम्पल्स की रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 1562 हो गई है। जिसमे से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है