Follow Us:

करवाचौथ से बाजारों में लौटी रौनक, महिलाओं में दिख रहा खासा उत्साह

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना महामारी के बीच करीब 6 माह के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। आजकल करवाचौथ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। करवाचौथ के साथ-साथ त्यौहारों का सीजन भी चला हुआ है। जिसकी वजह से बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार पहले जैसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। ग्राहक मास्क लगाकर खरीददारी कर रहे हैं। करवाचौथ को लेकर सुबह से लेकर शाम तक दुकानों में खूब तैयारियां चली हुई हैं। बात अगर भीड़ की करें तो सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े और मनियारी की दुकानों में देखने को मिल रही है।

वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का भी काफी इंतजाम किया हुए है। करवाचौथ के दिन महिलाए हाथों में मेंहदी लगाती है। नए-नए कपड़े खरीददती है। बाजार में गोटे वाली छन्नी, थाली, करवा आदि भारी मात्रा में बिक रहे हैं। कई दुकानों पर करवाचौथ की स्पेशल थाली भी मिल रही है। जिसकी कीमत 150 रुपये है। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के बाद अब त्योहारों के चलते कारोबार लौटता नजर आ रहा है। करवाचौथ के साथ-साथ जिनके घरों में शादियां हैं, वह भी लगातार खरीददारी के लिए बाजार में आ रहे हैं। बाजार में आ रही भीड़ से लग रहा है कि अब लोगों ने कोरोना के साथ रहना सीख लिया है।