Follow Us:

स्पोर्ट्स फेडरेशन की बैठक में बोले खेल मंत्री, जल्द लेकर आएंगे ख़ेल नीति

मृत्युंजय पुरी |

स्पोर्ट्स फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन आज धर्मशाला में खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश की सभी खेल एसोसिएशन से आये हुए लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में ऐसी खेल नीति लेकर आएंगे जिससे बच्चों का सहयोग मिले।

उन्होंने कहा कि इस नीति के आने से फेडरेशन और सरकार के मध्य अच्छे रिलेशन बनेंगे। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जल्द ही धर्मशाला में खेल नीति की घोषण करेंगे। उन्होंने इस खेल नीति को बनाने के लिए शिमला, रोहड़ू, मंडी में वर्चुअल बैठको का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक के दौरान खेलों में राजनितिक हस्तक्षेप कम करने का भी खाका तैयार किया गया। पठानिया ने कहा कि राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के हिस्सा बनेंगे, तो वहीं खिलाड़ी चयन स्तर पर पारदर्शिता लाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा।