केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 210 मेगावॉट के इस प्रोजेक्ट की लागत 1810 करोड़ होगी।
इस प्रोजेक्ट के बनने से हर साल 775 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी। यह सतलुज जल विद्युत निगम के मार्फत होगा। इस परियोजना के निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार की मदद मिलेगी। 62 महीने के भीतर यह परियोजना तैयार हो जाएगी। इस परियोजना के कारण पर्यावरण से सालाना 6.1 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड की कमी भी होगी। जो वातावरण को स्वच्छ करेगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश को 1140 करोड़ रुपये की बिजली मुफ्त मिलेगी और जो प्रकल्प बाधित है, उन परिवारों को 10 साल तक हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।