शिमला में समन्वय और निगरानी समिति की बैठक शिमला के बचत भवन में सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 41 योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर विभागों के साथ चर्चा की गई। अधिकारियों को आगामी बर्फबारी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी और सड़कों को दुरुस्त करने और काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सांसद ने निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को दिक्कतें ना उठानी पड़े।
शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने बैठक के बाद कहा कि बर्फबारी के मौसम को मध्य नजर रखते हुए अधिकारियों को सड़कों की हालत सुधारने और आईपीएच स्कीमों को दुरुस्त करने की निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं।अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के को कहा गया है क्योंकि कुछ लोगों ने सड़क की टारिंग 15 दिन के भीतर ही उखड़ जाने की शिकायतें की है इसलिए गुणवत्ता पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है।