रोहतांग टनल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने पर कांग्रेस लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। अब कांग्रेस प्रवक्ता किरण धान्टा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोहतांग टनल के निर्माण को लेकर भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। भाजपा का इसके निर्माण में कोई भी योगदान नहीं है। 28 जून 2010 को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी थी। तत्कालीन केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार ने इस सुरंग के निर्माण को पूरा बजट उपलब्ध करवाया था।
धान्टा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना काल मे कोई भी राहत नही दी है। लोगों को महंगाई थोपी जा रही है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से निपटने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरफ अस्त-व्यस्त होकर रह गई है। सरकार अपने नेताओं को महंगी गाड़ियां खरीद कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।