Follow Us:

मंडी: दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए दीए बेचेगा नेरचौक व्यापार मंडल

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला के सहयोग रेजिडेंशियल स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन के बच्चों द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर बनाए गए दिए मोमबत्तियां को बेचने का फैसला नेरचौक व्यापार मंडल ने लिया है। शुक्रवार को नेरचौक व्यापार मंडल के व्यापारी सहयोग रेजिडेंशियल स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन नागचला में पहुंचे तथा उनके द्वारा बनाए गए दीपावली के दीए मोमबत्तियां देखें। उन्होंने सारे मोमबत्ती दिए खरीद लिए तथा फैसला लिया है कि अब वे दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए मोमबत्तियां और दीए बेचेगा और चाइना का कोई भी प्रोडक्ट नहीं बेचेगा।

नागचला स्थित सहयोग रेजिडेंशियल स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन की संयोजिका गीता पुरोहित ने बताया कि नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष  से उनकी बात  हुई थी। कोरोना कॉल चलते उनके प्रोडक्ट न बिकने की बात उन्होंने उनसे की थी। जिसके चलते नेरचौक  व्यापार मंडल ने दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए तथा दीपावली पर लोकल  प्रोडक्ट को बेचने का फैसला लिया है।

इधर, नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ,लहर सिन्हा ,एस कुमार, तेजपाल शर्मा व सुभाष आहू वालिया ने बताया कि आज उन्होंने सहयोग रेजिडेंशियल स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन से उनके द्वारा बनाए गए दिए व मोमबत्तियां खरीदी हैं । उन्हें  बाजार में बेचेंगे व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों में इन प्रोडक्ट को लेकर भारी उत्साह है। वहीं सहयोग स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन की अध्यापिका खुशहाली शर्मा व सरिता ने बताया है कि उन्हें और आर्डर आने की उम्मीद है तथा वे दीपावली तक और प्रोडक्ट तैयार करेंगी, जिसको लेकर दिव्यांग बच्चों में भी भारी उत्साह है।