हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर, ज़िला लाहौल-स्पीति द्वारा विभिन्न कौशल विकास के कोर्स फ्री चलाये जा रहे हैं। बेल्डर, प्लम्बर, सिलाई, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के कोर्स में प्रवेश लेकर कौशल विकास का कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास की योग्यता होनी चाहिए।
इछुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आईटीआई कार्यालय उदयपुर, ज़िला लाहौल- स्पीति में दिनांक 10 नवंबर, 2020, शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं, बोनाफाइड हिमाचली, आधार कार्ड दस्तावेजों सहित दो पासपोर्ट फ़ोटो साथ लाना अनिवार्य है।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम आईटीआई उदयपुर के नोडल ओफिसर शशि कांत शर्मा और ज़िला समन्वयक सुनील कुमार ने दी। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कार्यालय उदयपुर में अथवा 9459878567 पर सम्पर्क कर सकते हैं।