Follow Us:

230 करोड़ रुपये से होगा नकेड़ खड्ड का तटीकरण: महेन्द्र ठाकुर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जल शक्ति एवं बागवानी मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने शनिवार को ज्वालामुखी और देहरा में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को कार्य समयबद्व पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये और विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही देहरा उपमंडल की नकेड़ खड्ड के तटीकरण के लिये 230 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी। तटीकरण कार्य के लिये मंजूरी मिल चुकी है और शीघ्र ही इसका शिलान्यास किया जायेगा ताकि लोगों को बरसात के दौरान बाढ़ से नुक्सान से राहत दिलवाई जा सके औऱ कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सिंचाई एवं पेयजल की बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये कारगर कदम उठा रही है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाये। जल शक्ति मंत्री ने शिवा परियोजना के तहत खबली में चयनित ज़मीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिये शिवा परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। इसके तहत 7 हजार हैक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। देहरा और ज्वालामुखी उपमंडल के चखौटा में 150 हैक्टेयर भूमि और खबली में 10 हैक्टेयर भूमि को शिवा परियोजना के अन्तर्गत चयनित किया गया है।

चयनित भूमि की बाडबंदी, सोलर फेंसिंग की जायेगी और मृदा जांच के आधार पर फलदार पौधे फ्री उपलब्ध करवाये जायेंगे। चयनित क्षेत्रों में खाद और सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी। फलों के विपणन की बेहतर सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि किसानों की आमदनी में बढोत्तरी हो और किसानों को रोजगार के अवसर मिल सकें।