Follow Us:

ऊना: PGI सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में हो रही देरी पर अनुराग ठाकुर ने नोडल अधिकारी को लताड़ा

|

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को ऊना में अधिकारीयों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में अनुराग ने विभिन्न विभागों के अधिकारीयों से योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की भी खूब क्लास लगाई। अनुराग ने पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नोडल अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। 

उन्होंने कहा कि जब एम्स जैसे स्वास्थ्य संस्थान का बिलासपुर में तेजी से काम हो सकता है और एम्स में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को देने की शुरुआत हो सकती है तो पीजीआई सैटलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में इतनी देर क्यों बरती जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले 18 से 20 माह में यहां पर लोगों को कुछ सेवाएं दी जा सके, ऐसा लक्ष्य रखते हुए तेजी से निर्माण कार्य किया जाए। अनुराग ने नोडल अधिकारी को जल्द ही पीजीआई के निदेशक सहित प्रमुख अधिकारीयों के साथ इस मुद्दे पर ऑनलाइन बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, राहुल गांधी के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान को यदि किसी ने मुंह तोड़ जवाब दिया है तो नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने दिया है। मोदी सरकार अपना काम कर रही है और वह काम जनता को दिख भी रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री द्वारा पाक संसद ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का कबूलनामा करने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी का असली चेहरा देश के सामने आ गया है। अनुराग ठाकुर ने आरोप जड़ा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक जितनी भी कांग्रेस सरकार ने देश में रही हैं, उनके चीन के प्रति क्या नीति रहती थी, सभी जानते हैं। जब भारत का चीन के साथ गतिरोध चल रहा था, तब राहुल गांधी चीनी दूतावास में जाकर सूप का आनंद ले रहे थे।