हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा में जहां बर्फबारी लोगों के लिए आनंद का एक वजह बनी हुई हैं, वहीं अब टूरिस्टों को रोहतांग दर्रा से निकलने में भी परेशानी आ रही हैं। बर्फबारी के चलते रोहतांग और लाहौल-स्पीति में फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है। लाहौल में फंसी एचआरटीसी की 6 बसों को सुरक्षित दर्रा पार करवा दिया गया है। इन बसों को अब अन्य रूटों पर चलाया जाएगा।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चन्द मनेपा ने कहा कि बसों को केलांग से कुल्लू पहुंचा दिया गया है और अन्य रूटों पर बसों को चलाने के लिए निगम मुख्यालय को भी पत्र लिखा गया है। जल्द ही अन्य रूट पर भी इन बसों को भेजा जाएगा
गौरतलब कि बीते सप्ताह रोहतांग व लाहौल-स्पीति में हुई बर्फबारी के कारण बहुत से वाहन फंस गए थे। एचआरटीसी की निकाली गई सभी बसें लाहौल के मुख्यालय केलांग में फंसी हुई थी और उन्हें कुल्लू पहुंचा दिया गया है।