हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में अवैध रूप से डीजल का कारोबार करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी लाहौल स्पीति गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने पहले मामले में उदयपुर के विशाल पुत्र डोरा राम की दुकान से अवैध रूप से रखे गए दो-दो सौ लीटर डीजल से भरे 10 ड्रम बरामद किए हैं। जिसमें 2000 लीटर डीजल बरामद किया है।
उसके बाद पुलिस ने दूसरे मामले में पप्पी के घर रेड की और वहां से भी दो ड्रम डीजल के बरामद किए हैं जिसमें 400 लीटर डीजल बरामद किया है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा 450 लीटर और डीजल अलग से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।